एप्पल कंपनी ने अपना नया iPhone 16 बहुत जल्द ही लांच करने वाली हैं कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल अपडेट की जानकारी नही जारी की हैं लेकिन कुछ अपडेट से यह पता चला हैं की कम्पनी इस आईफोन की लेटेस्ट सीरीज को सितंबर में लांच करने वाली हैं सीरीज के लांच होने से पहले कुछ लीक की डिटेल सामने आई हैं
रिपोर्ट से यह पता चला हैं की कम्पनी iPhone 16 SE और SE Plus को जल्द ही पेश कर सकती हैं लेकिन इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी की पुष्टि नही की हैं कम्पनी अपनी लेटेस्ट सीरीज के साथ ही iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लांच करेगी इसकी कुछ जानकारी सामने आई हैं
iPhone 16 लेटेस्ट सीरीज में क्या होगा खास
iPhone 16 के सभी सीरीज में कैमरा को लेकर काफी बदलाव किये गए जोकि iPhone 11 में आने वाले कैमरा की तरह दिखने वाले हैं कंपनी अपने नए मॉडल में फिजिकल बटन्स की जगह पर आपको कैपटिव बटन दे सकती हैं इसके अलावा कम्पनी अपने आईफ़ोन 16 में क्विक वीडियों कैप्चर करने के लिए एक बटन दे सकती हैं
iPhone 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन
रिपोर्ट से यह पता चल रहा हैं की कम्पनी अपने लेटेस्ट फ़ोन में बड़ी बैटरी देने वाली हैं और स्क्रीन को भी अपडेट किया हैं माना जा रहा हैं की कम्पनी 6.3 इंच तक की बड़ी स्क्रीन दे सकती हैं और आईफोन 16 प्रो और 6.9 इंच डिस्प्ले आईफोन 16 प्रो मैक्स में भी दे सकती हैं इस बड़ी स्क्रीन के साथ यूजर को गेमिंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा
फ़िलहाल यह भी रिपोर्पट से पता चला हैं की आईफ़ोन 16 में A 18 प्रो चिपसेट दी जाएगी जिसमे काफी सारे फीचर देखने को मिलेगे वही कैमरा को लेकर कंपनी ने 48एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया हैं जिससे इमेज क्वॉलिटी को काफी बेहतर बनायेगा
यह भी पढ़े: Apple यूजर के लिए खुशखबरी, अब iPhone में कर सकेगे Call Recording जाने क्या हैं तरीका