पिछले कुछ समय से Infinix अपने स्मार्टफोन में काफी बदलाव कर रहा हैं कम्पनी ने जितने भी पिछले स्मार्टफोन लांच किये हैं वो यूजर्स काफी पसंद आ रहे हैं कम्पनी ने जल्द ही Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन को लांच करने वाला हैं इस फ़ोन में कम्पनी ने 20W Wireless Mag Charging का सपोर्ट भी दिया हैं और 5000mAh बड़ी बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गयी हैं
Infinix Note 40 5G Specifications
इस फ़ोन में आपको 6.78-INCH की 3D-Curved 120Hz AMOLED Display Corning Gorilla Glass दी गयी हैं और इसमें 108MP OIS Super-Zoom, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया हैं सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया हैं कैमरा भी मिलता हैं अगर बात करे स्पीकर की तो कम्पनी ने JBL के साथ मिलकर इस फ़ोन में Dual Speakers दिए हैं जो कभी अच्छी आवाज निकालते हैं
Infinix Note 40 5G Price
कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को Obsidian Black और Titan Gold के साथ इसकी कीमत 19,999 रूपये क्ले करीब होने वाली हैं कम्पनी इस फ़ोन को June 26 से यूजर्स खरीद सकते हैं रिपोर्ट से यह पता चल रहा हैं की यह स्मार्टफोन काफी बजट फ़ोन होने वाला हैं जिसमे कम्पनी ने काफी बदलाव किये हैं
यह भी पढ़े:- सस्ते बजट में आ रहा हैं Vivo T3 Lite 5G 5000 mAh बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, जानिये कीमत