Motorola g64 5G: जबसे भारत में 5G नेटवर्क लांच हुआ हैं तबसे भारत में बहुत सारे 5G Smartphone लांच हो चुके हैं Motorola ने 6000 mAh Battery + 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Moto g64 5G 15000 हजार के अंदर एक बजट फ़ोन लांच किया हैं
Motorola g64 5g Specifications
जैसा की हम सब जानते हैं की Motorola अपने स्मार्टफोन के बेहतरीन लुक और अच्छी क्वालिटी के कारण जाना जाता हैं Moto ने कुछ महीने से अच्छे 5G स्मार्टफोन लांच कर रहा हैं जो यूजर को काफी पसंद आ रहे हैं जो कम बजट और बेतरीन लुक के कारण बाजार में ज्यादा मांग की जा रही हैं
- 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) IPS LCD पैनल
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 6000 mAh Battery + 33 W Charger
- Dimensity 7025 Processor
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
- माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
- 50MP (OIS) + 8MP | 16MP Front Camera
- 16.51 cm (6.5 inch) Full HD+ Display
- IP52 Water-repellent Design
- फिंगरप्रिंट सेंसर (साइड-माउंटेड) फेस अनलॉक
Motorola g64 5g Price in India
Motorola g64 5g के Price की बात करे तो मोटो अपने स्मार्टफोन काफी अच्छे बजट में लांच करता हैं जोकि यूजर को काफी पसंद आते हैं और जिनकी डिमांड बाजार में काफी होती हैं Motorola g64 5g ने इस स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वरियंत के साथ निकाला हैं जिनकी कीमत 13,999 रूपये से शुरू होती हैं
मोटोरोला जी64 5G की कीमत भारत में इस प्रकार है:
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹13,999
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹15,999
मोटो ने इस फ़ोन को तीन कलर के साथ भारत में लांच किया हैं जो तींनो कलर देखने में काफी खुबसूरत लगते हैं जिसने आप अपने हिसाब से कलर को चुनकर Motorola g64 5g को इतने अच्छे कम बजट वाले फ़ोन को खरीद सकते हैं
- Mint Green: यह एक हल्का हरा रंग है जो काफी ताज़ा और आकर्षक लगता है।
- Ice Lilac: यह एक हल्का बैंगनी रंग है जो काफी नाजुक और खूबसूरत लगता है।
- Pearl Blue: यह एक गहरा नीला रंग है जो काफी प्रीमियम और आकर्षक लगता है।
यह भी पढ़े: 18999 रूपये की कम कीमत में लांच हुआ 5100mAh Battery वाला यह POCO X6 5G, जाने क्या हैं फ़ीचर